नरेश शांडिल्य जी की पुस्तक “बिन जागे कल्याण नहीं”

विश्व पुस्तक मेले में हरियाणा के महत्वपूर्ण कवि श्री लक्ष्मी नारायण ‘लक्ष्मी’ जी की 5 पुस्तकों से चयनित कवि नरेश शांडिल्य द्वारा संपादित उनकी प्रतिनिधि रचनाओं के संकलन ‘बिन जागे कल्याण नहीं’ का लोकार्पण हुआ।188 पृष्ठों की यह किताब बड़े प्रकाशक ‘सर्व भाषा ट्रस्ट’ से आई है।

प्रस्तुति – अनीता वर्मा