यात्री : भैया साकेत चलेंगे?

टैक्सी चालक : हां, साकेत में कहां जाना है?

यात्री : अनुपम सिनेमा। कितना किराया लेंगे?

टैक्सी चालक : 350 रूपये।

यात्री : आप ज्यादा बता रहे हैं, उतना नहीं लगता वहां का !

टैक्सी चालक : आप कितना देंगे?

यात्री : 250 रूपये ही लगता है, सुबह ही मैं वहां से आया हूं।

टैक्सी चालक : नहीं, 300 रूपये से कम नहीं लगेगा।

यात्री : मुझे कुछ जरूरी काम है। थोडा कम कीजिए।  

टैक्सी चालक : ठीक है, आप मीटर के हिसाब से चलिए।

यात्री : मीटर के हिसाब से कितना लगेगा?

टैक्सी चालक : किलोमीटर के अनुसार जो होगा वो दे देना।

यात्री : फिर भी कितना लगेगा?

टैक्सी चालक : 350 रूपये के आस-पास ।

यात्री : ठीक है फिर आप 300 रूपये में ही ले चलिए।

टैक्सी चालक : ठीक है, बैठिए।

वार्तालाप में प्रयुक्त शब्दावली :

यात्री : Passenger

चालक : Driver

भैया / भाई : Brother

किराया : Fare

ज्यादा : More

सुबह : Morning

जरूरी : Important

काम : Work / Stuff

हिसाब : Calculation

अनुसार : According

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »