सिने जगत के शब्दशिल्पी

– देवमणि पांडेय, मुंबई

मेरे मन में हमेशा उन फ़िल्म लेखकों के प्रति आदर का भाव रहा है जिनके हुनर ने मुझे प्रभावित किया। डॉ राही मासूम रज़ा, सागर सरहदी, जावेद सिद्दीक़ी, के के सिंह, जय दीक्षित और कमलेश पांडेय ऐसे लेखक हैं जिन्होंने सिने जगत में बेहतरीन काम किया है। राज कपूर के गुरु किदार शर्मा बेहद जीनियस लेखक माने जाते हैं। मैंने इन लेखकों से मुलाक़ात की और इनकी रचनात्मकता को शब्दों में दर्ज किया।

ऐसे फ़िल्म लेखकों, ख़य्याम और नौशाद जैसे कालजयी संगीतकारों और कुछ चुनिंदा गायकों के फ़न और शख़्सियत को रेखांकित करते हुए मेरी यह किताब आई है- ‘सिने जगत के शब्द शिल्पी’। मुझे उम्मीद है कि सिने जगत के इन शब्द शिल्पियों की दास्तान आप सबको पसंद आएगी।

इस पुस्तक की भूमिका तेज़ाब, सौदागर और रंग दे बसंती फेम फ़िल्म लेखक कमलेश पांडेय ने लिखी है। कमलेश जी के अनुसार- “लेखक तो फ़िल्म का पहला स्टार होता है। हमारे लेखकों ने हमारे साहित्य की परम्परा को सिनेमा के व्याकरण से जोड़ कर एक ऐसी भाषा विकसित की है जिसका मूल्यांकन ज़रूरी है। उसी तरह हमारी संत परम्परा को हमारे गीतकारों ने जैसे जीवित रखा है वह गर्व का कारण है। देवमणि पांडेय की किताब फ़िल्म लेखन के उन अंधेरे बंद कमरों को खोलने का दुस्साहस करती है जिसे खोलने का प्रयास तो दूर, किसी ने उस तरफ़ झांकने का प्रयास भी नहीं किया। इसके लिए देवमणि पांडेय सम्मान और बधाई के पात्र हैं। जो भी सिनेमा में लेखक या गीतकार बनना चाहता है उसे यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए।”

अद्विक प्रकाशन ने इससे पहले जनवरी 2023 में मेरी किताब #सिने_गीतकार प्रकाशित की थी जिसे पाठकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला। उम्मीद है कि इस दूसरी किताब को भी आपका प्यार मिलेगा। आप इस किताब को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। डाक खर्च हमारे प्रकाशक वहन करेंगे। एक सौ छत्तीस पेज़ की इस किताब का मूल्य ₹200 है। यह किताब अमेज़न पर उपलब्ध है –

https://amzn.eu/d/8BAhj9F

ख़रीदने के इच्छुक मित्र कृपया यहां भी संपर्क कर सकते हैं-

अद्विक पब्लिकेशन, 41 हसनपुर आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली -110092

फ़ोन : 011-4351 0732, +91-95603 97075

ईमेल : advikpublication1@gmail.com

Web : www.advikpublication.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »