
अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की जुलाई माह की काव्य चौपाल दिनांक 10.07.2025 को प्रो. (डॉ.) रानी श्रीवास्तव जी के गुरुग्राम स्थित निवास सेक्टर 82 Mapsko Royal Ville पर आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) के प्रकाशक एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. संजीव कुमार जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवि-लेखक साहित्यकार श्री राजेश्वर वशिष्ठ जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथि के रूप में नलिनी भार्गव की उपस्थिति रही।
सभाक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रेणु मिश्रा जी द्वारा प्रस्तुत स्वरचित सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने समग्र वातावरण को साहित्यिक श्रद्धा से आप्लावित कर दिया।

डॉ. संजीव कुमार जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी कवियों की प्रस्तुतियों पर सारगर्भित टिप्पणियाँ देते हुए अपनी दो प्रभावशाली कविताओं का पाठ भी किया।
श्री राजेश्वर वशिष्ठ जी ने उर्मिला के अंतर्द्वंद्व को अभिव्यक्त करती अपनी गहन संवेदनशील रचना सुनाकर श्रोताओं पर अमिट छाप छोड़ी।
इस अवसर पर मैंने भी एक सत्य घटना पर आधारित अपनी कविता का पाठ किया, जिसकी अनुभूत यथार्थता ने सभागार को भावविभोर कर दिया और चर्चा के दौरान सराहना प्राप्त की।
श्रीमती प्रीति मिश्रा जी के कुशल एवं सशक्त संचालन ने पूरे आयोजन में अनुशासित लय और गरिमा बनाए रखी।

श्रीमती शारदा मित्तल जी की भावप्रवण रचना ने उपस्थित श्रोताओं के अंतर्मन को स्पर्श किया।
अंत में, प्रो. (डॉ.) रानी श्रीवास्तव जी ने अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, सभी कवियों तथा संचालनकर्ता का हृदय से आभार प्रकट किया।