भारतीय कौंसुल आवास बर्मिंघम के रवींद्र म्हात्रे भवन में आयोजित गीतांजलि बहुभाषीय समुदाय के युवा लेखक संघ का वार्षिक कार्यक्रम १२ जुलाई २०२५ को संपन्न हुआ। इसमें १५ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कौंसुल के वीसा अधिकारी श्री अरुण कुमार ने गीतांजलि के युवा कवियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ व्यक्त की।

इस अवसर पर डॉ वंदना मुकेश ने Rabindranath Tagore University Santosh Choubey Jawahar Karnavat द्वारा आगामी १४-३० सितंबर को आयोजित की जानेवाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के विषय में जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को हिंदी ओलंपियाड में रजिस्टर करने के लिए प्रोत्साहित किया और website का पता साझा किया।

https://www.vishwarang.com/hindi-olympiad

पर जाकर हिंदी ओलंपियाड के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।

इस अवसर पर उन्होंने कौंसुल के वीसा अधिकारी श्री अरुण कुमार तथा गीतांजलि समुदाय के संस्थापक डॉ कृष्ण कुमार, युवा लेखक संघ की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्ण तलवाड़ तथा वरिष्ठ सदस्यों सहित युवा रचनाकारों ने ओलंपियाड के पोस्टर का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »