
नॉर्थ कैरोलाइना राज्य के शार्लेट शहर में हिंदी प्रेमी श्री आयुष पंवार और सुश्री मयूरा पंवार ने एक भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें व्यंग्यकार हरीश नवल की तीन नव्य प्रकाशित पुस्तकों को लोकार्पित किया गया, नाटक ‘ज़मीर ज़िंदा रहेगा’, संस्मरण ‘एक रात एक महाराजा के साथ’ और नाट्यलोचन इतिहास’ पंचम वेद’ (पहली दो के प्रकाशक ‘अद्विक प्रकाशन’ और तीसरी का ‘विद्याश्री पब्लिकेशन’) के आयोजन में हरीश नवल के व्यंग्य पाठ,स्नेह सुधा नवल का कविता पाठ के अतिरिक्त वहाँ के कुछ रचनाकारों ने भी गीत गायन और कविता वाचन किया जिनमे श्री आयुष पवार और सुश्री मयूरा भी सम्मिलित थे।
उसी राज्य की निवासी हिन्दी की प्रख्यात साहित्यकार, संपादक सुश्री ओम ढींगरा ने अपनी और अपनी संस्था की ओर से स्मृतिप्रतीक, शॉल आदि भिजवा कर सबको आह्लादित किया।
गोष्ठी का समापन भारतीय व्यंजनों से परिपूरित भोज से हुआ।कुल मिलाकर 47 प्रवासी भारतीय आयोजन का हिस्सा बने।