इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में #गणेश_चतुर्थी के अवसर पर प्रदर्शनियों का शुभारंभ किया गया। इन प्रदर्शनियों में 12वीं से 20वीं शताब्दी तक की विघ्नहर्ता की प्राप्त लांस डेन संग्रह की मूर्तियां, सुप्रसिद्ध कलाकार के. विश्वनाथन की पेंटिग्स लगाई गई हैं।

प्रदर्शनियों का शुभारंभ करते हुए केंद्र के अध्यक्ष ‘पद्म भूषण’ श्री रामबहादुर राय ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों की सार्थकता इस बात में है कि इन्हें युवाओं तक पहुंचाया जाए।

इस अवसर पर केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानन्द जोशी, संरक्षण प्रभाग विभागाध्यक्ष प्रो. अचल पांड्या, कलादर्शन विभागाध्यक्ष प्रो. ऋचा काम्बोज उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का आयोजन केंद्र के संरक्षण और कलादर्शन प्रभागों की ओर से किया गया है। यह प्रदर्शनियां केंद्र के दर्शनम गैलरी में 5 सितंबर तक प्रदर्शित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »