
22 अगस्त 2025, दिल्ली।
साहित्यिक संस्था “वयम” के बैनर तले “पुस्तक लोकार्पण एवं कवि गोष्ठी” का आयोजन ITO दिल्ली के निकट”अणुव्रत भवन” के भव्य सभागार में संपन्न हुआ।
समारोह में वयम के पाँच पदाधिकारी कवियों सर्वश्री बालस्वरूप राही, नरेश शांडिल्य, शशिकांत,अनिल मीत और ताराचंद नादान की “सौ मतले-सौ शेर” शीर्षक सद्यः प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेई और श्री विजय स्वर्णकार ने पुस्तकों पर समीक्षात्मक दृष्टि डाली।
इस अवसर पर करीब दो दर्जन से अधिक कवि-कवित्रियों ने रचनापाठ किया।
– मनोज अबोध