
हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर, 2025 को भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन के अंजनी सभागार में भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मध्यप्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश ने विश्व को दिखा दिया है कि चिकित्सा एवं तकनीक शिक्षा हिन्दी में भी संभव है।
इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित श्री विष्णु पंडया जी, माननीय मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार व वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी जी एवं संस्कृति संचालक श्री एन.पी. नामदेव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।


