
लक्ष्मी जयपोल
*****
इश्क
इश्क को प्यार, मुहब्बत भी कहते हैं
इश्क एक एहसास है
एक भावना है
हमारा जीवन का आधार है
इश्क ही हमारा जीवन का केन्द्र-बिन्दु है।
इश्क आप कलम से होता है
एक पेड़ से होता है
आपके परिवार से होता है
उस विशेष व्यक्ति से होता है जो आपका पूरा जीवन बन जाता है।
इश्क में उतार और चढ़ाव होता है
सुख और दुख होता है
रोशनी और अंधेरा होता है
कभी दिन या कभी रात होता है
यही इश्क की सच्चाई है
यही पहलुओं हमें जीवन में शक्तिशाली बनाती है।
इश्क से ही जीवन चलता है
इश्क से ही विश्व चलता है
इश्क तो एक महासागर है
इश्क तो हमारा मन-मंदिर में आजीवन समाहित है।
इश्क में बड़ा शक्ति है
यह एक महाशक्ति जो विश्व से लड़ सकता है
इश्क की हमेशा जीत होती है
खुद से इश्क करो तो दूसरों से इश्क हो ही जाएगा।
इश्क जीवन की अमृत है
इसे रोज़ सींचना चाहिए
इश्क से इश्क होता है
इश्क करो और इश्क बाँटो।
इश्क के बिना जीवन व्यर्थ है
इश्क में सराबोर होकर जीवन जीओ
इश्क कभी खत्म नहीं होता है
इश्क सच्चे लोगों से करो
इश्क वही लोग से करो जो आप से इश्क करता है।
***** ***** *****