सादर नमस्ते आप सभी हिंदी प्रेमियों कोl
मॉरिशस से मैं हूँ कविराज बाबूl
हाल ही में हिंदी स्पीकिंग यूनियन द्वारा आयोजित कहानी लेखन प्रतियोगिता में मुझे भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ और सौभाग्य से मेरी कहानी; ‘आंदोलन’ को तृतीय पुरस्कार मिलाl इसके लिए मैं हिंदी स्पीकिंग यूनियन का तथा संघ की प्रधाना डॉ. अंजलि चिंतामणि का आभारी हूँl
इस से पहले भी मुझे अन्य लेखन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिसका श्रेय मैं अवश्य ही हिंदी भाषा को देना चाहूँगाl मेरे लिए हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं अपितु वह माध्यम है जिसके द्वारा मेरा आत्मविश्वास प्रबल हुआ है, मेरी प्रतिभा निखरी है तथा समाज में मेरी एक पहचान बनी हैl
बस यही आशा है कि हिंदी भाषा सदा मुझे अपनी छत्र-छाया में रखे और साथ ही मैं अन्य साथियों को, विशेषकर हमारे युवा वर्ग को इस भाषा के प्रति प्रेम एवं सम्मान की भावना रखने के लिए प्रेरित करूँl
धन्यवाद

कविराज बाबू
पता : लालमाटी गाँव, मॉरीशस
व्यवसाय : हिंदी शिक्षक ( माध्यमिक स्तर)
Email : bkavisham5@gmail.com
गतिविधियाँ: सृजनात्मक कार्य (कविता लेखन, कहानी लेखन), इन्टरनेट पर खोजकार्य, संगीत में रूचि, बागबानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »