
कविता आयरलैंड
आयरलैंड में हिंदी का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से कविता आयरलैंड की स्थापना की गई। आयरलैंड में यह अपनी तरह की पहली संस्था है। इसके अन्तर्गत हिन्दी शिक्षण, इंडियन कम्युनिटी सेंटर बेलफास्ट, तथा आयरिश व यूके भारतीय हाई कमीशन के सानिध्य में हिंदी कवि सम्मेलन, वाद-संवाद, साक्षात्कार इत्यादि का अयोजन, संचालन किया जाता है। हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत अनेकानेक कार्यशालाओं का आयोजन तथा अन्य उपक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागिता।