
उद्भव एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में ‘वसंतोत्सव’ के उपलक्ष्य में कवियों द्वारा रचना पाठ का आयोजन
दिनांक 09.03.2025 को नई दिल्ली के आईटीओ स्थित पुरूषोत्तम हिन्दी भवन के सभागार में “सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था “उद्भव” (पंजीकृत) एवं अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, यूएसए के संयुक्त तत्वावधान में “वसंतोत्सव” के उपलक्ष्य में कवियों द्वारा रचना पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री अरूण प्रकाश ढौंडियाल के सशक्त हाथों में रही। मुख्य अतिथि का दायित्व जाने-माने उद्योगपति, पत्रकार, कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्री बी एल गौड़ ने वहन किया। विशिष्ट अतिथियों की श्रेणी में शिक्षाविद् डॉ अशोक पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री इंद्रजीत शर्मा, वरिष्ठ कवयित्री डॉ वीणा मित्तल, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एच सी गनेशिया एवं पांडुरंग प्रकाशन के सर्वेसर्वा श्री विक्रम द्विवेदी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के कुशल आयोजन-नियोजन एवं संचालन का कार्यभार शिक्षाविद्, कवि एवं ‘उदभव’ संस्था के अध्यक्ष डॉ विवेक गौतम के सशक्त हाथों में रहा।

कार्यक्रम का आरंभ मंचासीन विभूतियों के कर-कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
तत्पश्चात्, जहां एक ओर, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, यूएसए की ओर से सभी मंचासीन विभूतियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर, ‘उदभव’ संस्था की ओर से इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों में विशिष्ट योगदान के लिए श्री ओंकार नाथ मिश्र, चौधरी धर्मवीर सिंह, श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, श्री राजकुमार, श्री दिनेश कुमार भारद्वाज तथा श्री अरविंद को माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके “स्वामी विवेकानंद सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया।
काव्य गोष्ठी के प्रारंभ में श्रीमती मंदिरा घोष ने अपनी वाणी में ‘मां सरस्वती’ के प्रति बहुत ही उत्कृष्ट वंदना की प्रस्तुति के माध्यम से अंजुली अर्पित की। तत्पश्चात्, संचालक द्वारा एक-एक आमंत्रित करके सभी मंचासीन विभूतियों तथा सभागार में जनसमुदाय के मध्य उपस्थित कवियों-कवयित्रियों – वरिष्ठ कवि श्री प्रेम बिहारी मिश्र, श्रीमती मंदिरा घोष, श्री इंद्रजीत सुकुमार, डॉ वीणा मित्तल, डॉ नीलम वर्मा, श्रीमती शोभना श्याम, श्रीमती मनोरमा मिश्रा, श्री विनोद त्यागी, सुश्री अदिति ढौंडियाल, श्री गगन गर्ग, श्री दिनेश भारद्वाज, श्री एच सी गनेशिया, श्री आलोक उनियाल, श्री के के वर्मा, श्री के सी गौतम इत्यादि ने अपनी-अपनी श्रेष्ठतम काव्य-रचनाओं के पाठ से सभागार के समस्त वातावरण को वासंती रंगों से सराबोर एवं मंत्रमुग्ध करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाही की ध्वनियों से गुंजायमान कर दिया।

श्रोता-दीर्घा में सरस्वती कुंज आवासीय सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी, श्री राजन पाराशर, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजू बोहरा, शिक्षाविद् श्री कुमुद कुमार वर्मा, श्री रामचंद्र बड़ौनी, श्री अभिषेक कुमार, दिल्ली सरकार में अधिकारी श्री दीपक गुप्ता, श्री औंकार गौतम, डॉ अभिषेक गौतम, इंजीनियर श्री सुनील गौतम, श्री मनु शर्मा, श्री मुकुल शर्मा तथा आकाशवाणी-दूरदर्शन कलाकार एवं गद्य-लेखक श्री कुमार सुबोध ने सभागार में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम की शान में अभिवृद्धि की।
इस भव्य आयोजन का समापन श्री कुमार सुबोध द्वारा उपस्थित जनसमुदाय के प्रति धन्यवाद और आभार प्रस्तावित कर सम्पन्न किया गया।
— कुमार सुबोध, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।