हिन्दी ओलम्पियार्ड पोस्टर का लोकार्पण

कल बिहार दिवस के अवसर पर नीदरलैंड में भारतीय दूतावास Indian Ambassy के सांस्कृतिक केंद्र Gandhi Center Denhaag में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगठन नीदरलैंड की अध्यक्ष डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पाँडे व Stichting Maitry मैत्री ‘Vriendschap voor Iedereen’ के संस्थापक डॉ दिनेश ननंन पाँडे, भारत के राजदूत माननीय Dr. Kuman Tuhin, सांस्कृतिक निदेशक आदरणीय Krish Gupta जी व ‘नीदरलैंड बिहार फ़ाऊंडेशन नीदरलैंड’ (BFNL) के संस्थापक दयाशंकर जी व अध्यक्ष दशरथ राज आशुतोष, जयन्त शांडिल्य द्वारा हिन्दी ओलम्पियर्ड  का पोस्टर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आईसेट प्रकाशन से प्रकाशित डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाँडे की पुस्तक ‘नीदरलैंड की चर्चित कहानियाँ’  व काव्य संग्रह संदूकची का लोकार्पण भी महामहिम के हाथों किया गया। इस अवसर पर डॉ ऋतु शर्मा ननंन पाँडे को बिहार दिवस पर उनकी कविता ‘पूरा विश्व हमारा आभारी है’ के लिए भारत के राजदूत द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »