
TP Jhunjhunwala foundation के द्वारा चिन्मय फाउंडेशन के आडिटोरियम में कार्यक्रम
पद्मश्री डॉ शीला झुनझनवाली जी की Shila TP Jhunjhunwala foundation वंचितो, असहाय, ज़रूरतमंद लोगों के लिए समर्पित है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को हर वर्ष सम्मानित करती है। इस वर्ष भी चिन्मय फाउंडेशन के आडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध लोकगायिका डॉ कुमकुम झा ने सरस्वती वंदना से किया और फिर फाग, कजरी, व शानदार भजन गीत प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गंगा सरन शर्मा व डॉ अनुज सिंघल जी को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्म विभूषण भरतनाट्यम् नृत्यांगना डॉ सोनल मानसिंह ने “कथा सियाराम की” के माध्यम से अपनी अकादमी के छात्रों के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति दी। डॉ सोनल मानसिंह की ऊर्जा से भरी शानदार प्रस्तुति को देखकर मन में आ रहा था उम्र तो सिर्फ एक नम्बर है। पर मन उस समय ऊर्जा और उत्साह से भर गया जब 98 साल की डॉ शीला झुनझुनवाला ने खड़े होकर पूरी ऊर्जा और तन्मयता के साथ अपनी बात शानदार तरीके से कही। इसी कार्यक्रम की अगली कडी में दिवंगत आदरणीय T P Jhunjhunwala जी के जीवन और कर्मठता पर एक वृत्त चित्र भी दिखाया गया। कार्यक्रम में डॉ मंजु गुप्ता, निशा भार्गव, सुरेश ऋतुपर्ण, डॉ नीलम वर्मा, डॉ रमा सिंह आदि ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की।









-अनीता वर्मा