
लक्ष्मीबाई कॉलेज में “नारीरंग” कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में “नारीरंग” कार्यक्रम का (NSS) सात दिन का शानदार आयोजन कॉलेज की प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी आनंद के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में पूरा सप्ताह छात्राओं ने कई गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें कला, संस्कृति, गीत संगीत के साथ अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रत्यूष वत्सला, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेखिका व शिक्षाविद् डॉ अनीता वर्मा, डॉ नंदिता बोस, डॉ मीनाक्षी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। डॉ प्रत्यूष ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ अनीता वर्मा व डॉ नंदिता देब ने पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि डॉ अनीता वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए और स्वयं को सशक्त बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में केशव पुरम डाईट की प्रिंसिपल डॉ नंदिता देब ने कहा कि हमें जीवन में वह करना चाहिए जिससे हमें ख़ुशी मिले। अपने लक्ष्य को पहचान कर सही रास्ता चुनना चाहिए। डॉ मीनाक्षी आनंद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी छात्राओं ने बड़ी निष्ठा व लगन से पिछले सात दिन तक सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूरा किया। ये कैम्प निश्चित रूप से उनके जीवन के यादगार क्षणों में शामिल रहेगा।






