
विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025

लंदन 13 अप्रैल 2025: वातायन-यूरोप द्वारा ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज-लंदन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ‘विश्वरंग अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड’ का पोस्टर लॉन्च किया गया। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति और विश्वरंग के संस्थापक श्री संतोष चौबे जी ने कहा कि यह ओलंपियाड 50 से अधिक देशों में आयोजित होने जा रहा है। ड्रीमकैचर संतोष चौबे और उनकी समर्पित टीम को हमारी हार्दिक बधाई। मुख्य अतिथि के रूप में बैरोनेस उषा पाराशर, सी.बी.ई., श्रीमति अनुराधा पाँडे, हिंदी एवं संस्कृति अधिकारी, भारतीय उच्चायोग-लंदन, वातायन यूरोप की संस्थापक दिव्या माथुर, डॉ पद्मेश गुप्त और अन्य सदस्यों, स्थानीय और वैश्विक लेखकों, शिक्षकों और मीडियाकर्मियों के अतिरिक्त इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम में विश्वरंग के आयोजकों में से शामिल हुए पुरस्कृत कवि, फिल्मकार और कलाकार, लीलाधर मंडलोई जी और रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी-भोपाल के प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र के सलाहकार डॉ जवाहर कर्णावट जी। इस असाधारण आयोजन को लेकर यहाँ पहले से ही काफ़ी उत्साह है।