
तीन दिवसीय “अरुण जेटली स्मृति पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया
10.04.25 को श्री राम का कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के सभागार में तीन दिवसीय “अरुण जेटली स्मृति पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराई गई। हिंदी भाषा की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ऋषि शर्मा, श्रीमती नीलम मदान और डॉ.अंजुम शर्मा को आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. रवि शर्मा मधुप और हर्ष लाठ ने बताया की पुरस्कार 12 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत प्रदान करेंगे। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज के 80 बच्चों ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किये। 10 को बाद एक बेहतरीन वाद विवाद प्रतियोगिता देखने को मिली।