पुस्तक हमारी मित्र

(वर्ल्ड ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट एंड कल्चर मंच)

वर्ल्ड ऑफ़ चिल्ड्रेन आर्ट एंड कल्चर व हिंदी की गूंज संस्था के सौजन्य से “पुस्तक हमारी मित्र” विषय पर एक सार्थक और प्रेरक आभासी साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाल साहित्य के प्रति बच्चों में प्रेम और अध्ययन की अभिरुचि जगाने हेतु समर्पित रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात हास्य कवि एवं साहित्यकार सूर्य कुमार पाण्डेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ बाल साहित्यकार एवं शिक्षाविद् रजनीकांत शुक्ल ने बच्चों को पुस्तक से मित्रता की अहमियत पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में विषय प्रवर्तक के रूप में वरिष्ठ बाल साहित्यकार, कवि और शिक्षाविद् नरेन्द्र सिंह नीहार ने ‘पुस्तक’ के महत्व और बदलते समय में उसकी भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने पुस्तक को एक जीवन संगिनी के रूप में परिभाषित करते हुए साहित्यिक अभिरुचि के निर्माण में उसके योगदान को प्रभावशाली ढंग से रेखांकित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन नीदरलैंड से जुड़ीं बाल साहित्यकार डॉ ऋतु शर्मा नंदन पांडे ने किया। उनकी सधी हुई भाषा और बच्चों के अनुकूल संवाद शैली ने कार्यक्रम में विशेष सरसता और रोचकता जोड़ी।

कार्यक्रम में बाल साहित्य के विविध आयामों पर सार्थक विमर्श हुआ। वक्ताओं ने यह संदेश दिया कि पुस्तकें केवल ज्ञान का भंडार ही नहीं, बल्कि हमारे सच्चे मित्र भी होती हैं। वे जीवन में कल्पना, संवेदना और सोचने की शक्ति को विकसित करती हैं।

अंत में कार्यक्रम के संयोजकों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »