‘प्रवासी’ चैनल का शुभारंभ

भाषा के प्रचार-प्रसार और विकास, भाषा शिक्षण और भाषा संचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे वैश्विक हिंदी परिवार ने लाखों लोगों तक भाषा के विविध आयामों को रोचक तरीक़े तक पहुँचाने के लिए पॉडकास्ट चैनल ‘प्रवासी’ की शुरुआत की है। इस प्रयास को रामलाल आनंद कालेज का सहयोग मिला और कार्यक्रमों की पहली श्रृंखला की रिकार्डिंग की शुरुआत वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष अनिल जोशी और रामलाल आनंद कालेज के प्राचार्य श्री राकेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हुई। डॉ राकेश कुमार गुप्ता जी का स्टूडियो रिकार्डिंग और संपादन संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए विशेष आभार।

दिनांक 23 अप्रैल 2025 को 11 बजे रामलाल आनंद कालेज के सामुदायिक रेडियो ‘तरंग 90.0 FM’ के रिकॉर्डिंग कक्ष में चैनल ‘प्रवासी’ के शुभारंभ के अवसर पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग की गई। प्रसिद्ध लेखिका एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती अल्पना मिश्र का साक्षात्कार लिया प्रसिद्ध कवि एवं लेखिका अलका सिन्हा ने। अमेरिकीवासी डॉ० कमला दत्त  जो अभी भारत दौरे पर हैं उनसे वैश्विक हिंदी परिवार के अध्यक्ष  एवं प्रसिद्ध कवि-विचारक श्री अनिल जोशी ने संवाद किया।

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है प्रवासी चैनल प्रवासी साहित्य और भाषा के विभिन्न आयामों पर काम कर रहा है । इसी कड़ी में भाषा और प्रस्तुति में दक्ष डॉ अलका सिन्हा द्वारा प्रवासी साहित्यकार डॉ पद्मेश गुप्त की कहानी ‘डेड एंड ‘ का पाठ किया गया । वहीं प्रस्तुति कला में दक्ष व विदुषी डॉ अनिता वर्मा द्वारा आस्ट्रेलिया की कहानीकार श्रीमती रेखा राजवंशी की कहानी ‘गौरी डायन ‘का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संपादन किया लेखक-विचारक डॉ० वरुण कुमार ने, जो रेल मंत्रालय में निदेशक रहे हैं।

वैश्विक हिंदी परिवार अकादेमिक जगत के सहयोग से प्रवासी जगत में साहित्य और भाषा संबंधी स्थिति और गतिविधियों को लोगों के सामने लाने के लिए यत्नशील है। ये कार्यक्रम उसकी नई दिशाओं की ओर बढ़ते कदम की ओर संकेत करते हैं। वैश्विक हिंदी परिवार इस  प्रयास में सहयोग के लिए रामलाल आनंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता है।

इस अवसर पर लेखक श्री विमल कुमार और डॉ वरूण कुमार, मनोज कुमार सिन्हा और डॉ रूद्रेश भी उपस्थित थे। स्थानीय स्तर पर इसका संयोजन डॉ राजेश गौतम ने किया। स्टूडियो रिकार्डिंग में विशेष भूमिका रामलाल आनंद कॉलेज के विद्यार्थियों की रही। वैश्विक हिंदी परिवार कार्यक्रम की संयोजक डॉ० अनीता वर्मा, सहसंयोजक डॉ० रूद्रेश मिश्रा, स्थानीय संयोजक डॉ राजेश गौतम एवं अपने अन्य सहयोगियों का भी धन्यवाद करता है।

2 thoughts on “‘प्रवासी’ चैनल पॉडकास्ट भाषा को रोचक तरीक़े से अगली पीढ़ी तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा – (रिपोर्ट)”
  1. प्रवासी चैनल के बारे में जानकर बहुत प्रसन्नता हुई। अल्पना मैडम का साक्षात्कार और पद्मेश की कथा का वाचन चैनल की समृद्धि दर्शाता है। चैनल के लिए बहुत बहुत बधाई।

  2. आशा है, भाषा के प्रचार में विशेषकर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में यह ‘प्रवासी चैनल’
    अत्यंत प्रभावी साबित होगा।
    हार्दिक शुभकामनाएँ।
    डॉ वी वेंकटेश्वर राव
    राजभाषा सहूलियतकार, हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »