
त्रिनिदाद और टोबैगो की पूर्व प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने चुनाव में जीत दर्ज की— राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव
भारतीय मूल की, 73 वर्षीय कमला परसाद-बिसेसर, जिन्होंने 2010 से 2015 तक त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था, एक बार फिर देश की बागडोर संभालने जा रही हैं। यह जीत परसाद-बिसेसर के लिए एक असाधारण राजनीतिक वापसी को दर्शाती है।
वे अब तक इस कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं।
त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) में हाल ही में हुए आम चुनावों में जनता ने लंबे समय से सत्ता में रही पीपल्स नेशनल मूवमेंट (PNM) को सत्ता से बाहर कर दिया है और यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) की नेता कमला परसाद-बिसेसर को प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।
यह चुनाव उस समय हुआ जब देश गंभीर आर्थिक चुनौतियों और बढ़ते अपराध की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में कमला परसाद-बिसेसर की वापसी को त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए एक नई शुरुआत और राजनीतिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट – सुनीता पाहूजा