“बिरू – इतिहास के साथ विचार-यात्रा” पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण एवं लेखक गोष्ठी

एक अत्यंत भावपूर्ण, विचारोत्तेजक एवं आत्मा को स्पर्श करने वाली साहित्यिक गोष्ठी में डॉ. वीरेंद्र कुमार शेखर (सेवानिवृत्त IPS) के डायमंड बुक्स से प्रकाशित उपन्यास “बिरू – इतिहास के साथ विचार-यात्रा” पर केन्द्रित पुस्तक के लोकार्पण एवं लेखक गोष्ठी का आयोजन कल 17 मई, 2025 को सायं 5 बजे से 7.30 बजे तक केंद्रीय सेवा अधिकारी संस्थान (CSOI), के॰ जी॰ मार्ग, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित विचारकों एवं साहित्यिक मनीषियों ने सहभागिता की और पुस्तक की आत्मा पर गहन विमर्श किया।

गौरवशाली वक्ता थे :

श्री देवेंद्र दीपक

श्री मधुकर उपाध्याय

श्री कमलेश भट्ट ‘कमल’

श्री नरेश शांडिल्य

श्री बी एल गौड़

डॉ. जगदीश ‘व्योम’

श्री नरेंद्र कुमार

डॉ. कश्मीर सिंह

डॉ. मीना शेखर

प्रत्येक वक्ता ने अपने विशिष्ट दृष्टिकोण से पुस्तक के बहुपरतीय कथा-विन्यास, दार्शनिक गहराई, और भावनात्मक अनुभूतियों को उजागर किया। उनके विचारशील व्याख्यानों ने ‘बीरू’ में अंतर्निहित ऐतिहासिक संदर्भों, मानसिक आंदोलनों और वैचारिक परिपक्वता को आलोकित किया।

“बिरू – इतिहास के साथ विचार-यात्रा” को केवल एक कथा नहीं, बल्कि विचार और आत्मपरिवर्तन की एक कालातीत यात्रा के रूप में देखा गया—एक ऐसा दर्पण जिसमें विक्षुब्ध समयों के बीच व्यक्ति की आंतरिक उन्नति की छवि प्रतिबिंबित होती है। वक्ताओं की सजीव वाणी से श्रोतागण भीतर तक स्पर्शित हुए और आत्ममंथन व प्रेरणा की एक दुर्लभ अनुभूति लेकर लौटे।

यह सत्र केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं था—यह स्मृति, अर्थ, और विचारों की उस चिरंतन शक्ति का उत्सव था जो व्यक्ति और समाज दोनों की चेतना को आकार देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »