
डॉ. संजय कुमार
डॉ. संजय कुमार पेशे से पत्रकार हैं और दक्षिण कोरिया स्थित द कोरिया हेराल्ड के संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं। उनकी रिपोर्टिंग मुख्यतः कूटनीति, राजनीति, सामाजिक मुद्दों और बहुसांस्कृतिक विषयों पर केंद्रित रहती है। पत्रकारिता में आने से पूर्व, उन्होंने गांगवन राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से एशियाई दर्शन में स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. की डिग्री प्राप्त की। वे हिंदी, अंग्रेज़ी और कोरियाई भाषाओं का कार्यात्मक ज्ञान रखते हैं। पत्रकारिता के अतिरिक्त, उन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र और कॉर्पोरेट जगत में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। डेवू ईएंडसी और जीएस ईएंडसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में उन्होंने विभिन्न उत्तरदायित्व निभाए हैं। शिक्षा, पत्रकारिता और बहुसांस्कृतिक पहलों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दक्षिण कोरिया सहित कई विदेशी सरकारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि उन्हें हिंदी में बोलना और लिखना आत्मतृप्ति का मार्ग प्रतीत होता है।