जर्मनी में इंटरनेशनल फ्रीडनशूले (कोलोन), वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (VHSS, विहस), एवं सृजनी ग्लोबल चैनल के संयुक्त तत्वावधान में विश्वरंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड  2025 के पोस्टर का हुआ लोकार्पण

कोलोन, जर्मनी :  इंटरनेशनल फ्रीडनशूले , वैश्विक हिन्दीशाला संस्थान (VHSS, विहस), एवं सृजनी ग्लोबल चैनल के संयुक्त तत्वावधान में, डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना के संयोजन में विश्वरंग फाउंडेशन, वनमाली एवं रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड  2025 के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। पोस्टर का लोकार्पण संस्था के सदस्यों सुश्री स्नेहा पटेल, श्री नीलेश, सुश्री स्वाती तलपडे , प्रतिभा मंत्री द्वारा किया गया।

विश्व रंग जर्मनी की हेड कार्डिनेटर डॉ शिप्रा ने कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा, विश्वरंग द्वारा हिन्दी ओलंपियाड का आयोजन हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये प्रथम अवसर है, जब हिन्दी भाषा में ओलंपियाड का आयोजन वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है। इस सार्थक पहल के लिए विश्वरंग के निदेशक श्री संतोष चौबे , श्री जवाहर कर्णावत एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम में विहस के छात्र छात्राओं की भी प्रतिभागिता रही।

ज्ञातव्य हो ये आयोजन हिंदी दिवस के अवसर पर आगामी 14 से 30 सितंबर के मध्य आयोजित किया जायेगा।

– डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना, कोलोन, जर्मनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »