त्रिनिदाद-टोबैगो के विदेश मंत्री और भारतीय राजदूत को विश्व रंग की पुस्तिका भेंट की गई

भारत से 14350 किलोमीटर दूर सात समंदर पार स्थित सुंदर देश त्रिनिदाद के नेशनल कौंसिल ऑफ़ इंडियन कल्चर के सभागार में आयोजित ग्लोबल इंडिया डायस्पोरा कॉन्फ्रेंस 2025 में भारत में त्रिनिदाद के पूर्व राजदूत श्री चंद्रदत्त सिंह,त्रिनिदाद की प्रख्यात लेखिका श्रीमती आशा मोर, लेखिका दीप्ति अग्रवाल, श्री मदन मुकुंद, डॉ. दिनेश, हिंदी अध्यापक श्री अविनाश, डॉ. जवाहर कर्नावट, निदेशक, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र ने विश्व रंग फाउंडेशन, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के पोस्टर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर त्रिनिदाद-टोबेगो के अलावा भारत, सूरीनाम, गयाना, जमैका, नीदरलैंड, आदि देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसी प्रकार त्रिनिदाद के ऐतिहासिक नेल्सन आयलैंड में त्रिनिदाद में भारतीयों के आगमन के 180 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में त्रिनिदाद के विदेश मंत्री श्री सीन एस.एम.सोबर्स, भारत के राजदूत डॉ.प्रदीप राजपुरोहित को विश्व रंग पुस्तिका एवं विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का ब्रोशर डॉ. जवाहर कर्नावट, निदेशक, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र द्वारा भेंट किया तथा उन्हें विश्व रंग के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »