
चल रहे रंग अमलान बाल रंगमंच कार्यशाला के एक भाग के रूप में, युवा प्रतिभागियों के एक समूह ने सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्ली में ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ का मंचन किया। हिंदी रंगमंच के अग्रणी श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित यह प्रतिष्ठित व्यंग्य नाटक, तथा श्री हाफ़िज़ खान द्वारा निर्देशित, एक राजा द्वारा लिए गए मज़ेदार निर्णयों पर आधारित है।
यह प्रदर्शन रंग अमलान के तीसरे संस्करण का हिस्सा था – दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा आयोजित बच्चों का रंगमंच उत्सव।







