
विष्णु प्रभाकर के जन्म दिवस के अवसर पर सन्निधि द्वारा आयोजित प्रोत्साहन सम्मान कार्यक्रम के संपादित अंशों का फिल्मांकन 6 जुलाई 2025 को सेंट्रल विस्टा सभाकक्ष, शाह ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस में किया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रभाकर जी के पुत्र श्री अतुल प्रभाकर जी ने किया। कार्यक्रम में प्रभाकर जी के परिवार के अलावा उनके लेखन से स्नेह करने वाले दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आगे के कार्यक्रमों के लिए कई बहुमूल्य सुझाव भी सामने आए। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने कार्यक्रम के सादगी और समयबद्धता को लेकर प्रशंसा व्यक्त किया।