
भारत को सशक्त और सुदृढ़ बनाने का संकल्प
भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के नेतृत्व में नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री Tarun Chugh, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री Mukhtar Abbas Naqvi मुख़्तार अब्बास नक़वी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Lal Singh Arya एवं दिल्ली सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री श्री रविंद्र इंद्रराज Ravinder Indraj Singh सहित अनेक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक, चिकित्सा और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 125 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और योगदान को भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रवाद की मजबूत नींव बताया।
कार्यक्रम के अंत में भंते राहुल जी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलकर ही भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्वगुरु बनाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में देशभर से आए हज़ारों नागरिकों की भागीदारी डॉ. मुखर्जी के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनी।