
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र और आदिवासी अनुसंधान और ज्ञान केंद्र (टीआरकेसी), नई दिल्ली, ने आदिवासी अनुसंधान और अनुसूचित जनजातियों से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करने के लिए 14 जुलाई 2025 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समारोह की अध्यक्षता डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, आईजीएनसीए और श्री हर्ष चौहान पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा की गई थी। मौजूद थे प्रो. अनिल कुमार, विभाग के प्रमुख, जनपद सम्पदा, प्रो. विवेक कुमार, महासचिव, टीआरकेसी और डीन, आईआईटी दिल्ली, किरण जी, अभिनव प्रकाश, श्री अनुराग पुनेथा, मीडिया नियंत्रक आईजीएनसीए, प्रो. मॉली कौशल, जेएस डिवीजन और आईजीएनसीए के संकाय और कर्मचारियों के साथ- आदिवासी अनुसंधान और ज्ञान-साझाकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को चिह्नित करते हुए।