IGNCA परिसर में आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन Ministry of Culture, Government of India की संयुक्त सचिव श्रीमती लिली पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रदर्शनी में भगवान बुद्ध के जीवन, उनके प्रमुख उपदेशों, यात्रा स्थलों तथा बौद्ध संस्कृति से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को सजीव मानचित्र मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस आयोजन में गेशे दोरजी दामदुल, निदेशक, तिब्बत हाउस, प्रो. रविन्द्र पंथ, निदेशक ( अकादमिक) IBC, IGNCA के सदस्य सचिव डॉ. Sachchidanand Joshi, निदेशक प्रशासन डॉ. प्रियंका मिश्रा, डीन (प्रशासन) प्रो. डॉ Ramesh Chandra Gaur, डीन(अकादमिक) प्रो. प्रतापानंद झा सहित विभिन्न प्रभागों के प्रमुख, परियोजना निदेशक, अधिकारीगण और स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए न केवल शैक्षिक अनुभव है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी गहराई से समझने का अवसर प्रदान करती है।

प्रदर्शनी 15 अगस्त 2025 तक लगी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »