
“गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, दिल्ली” में आयोजित “सन्निधि संगोष्ठी” इस बार ग़ज़ल पर केंद्रित रही, जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी की पुस्तक “अश्कों से लफ़्ज़ों तक” पर चर्चा में विधा-विशेषज्ञों श्री विजय स्वर्णकार, श्री कमलेश भट्ट कमल, डॉ ओम निश्चल ने अपने विचार साझा किए।
वरिष्ठ कवि बालस्वरूप राही की अध्यक्षता और श्रीमती ममता किरण के संचालन में श्री अतुल प्रभाकर, सुश्री शाइस्ता शकील, मनोज अबोध, श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेई, श्री नरेश शांडिल्य सहित करीब दर्जनभर कवियों ने काव्यपाठ किया।
