
संस्कृति मंत्रालय की इकाई Lalit Kala Akademi द्वारा आयोजित 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat और संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री विवेक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में कल किया गया।
यह प्रदर्शनी देशभर से चुने गए श्रेष्ठ और उभरते कलाकारों की कलाकृतियों को एक साझा मंच प्रदान करती है।
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री द्वारा विख्यात शिल्पकार पद्म भूषण श्री राम सुतार एवं प्रसिद्ध चित्रकार पद्म श्री श्री श्याम शर्मा को संस्कृति मंत्रालय व अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया।
यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 15 सितंबर 2025 तक, ललित कला आर्ट गैलरी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रस्तुत रहेगी।




