
सुमति सक्सेना लाल जी द्वारा लिखित उपन्यास ‘वे लोग’ पर चर्चा
दिनांक 02.08.2025 को कस्तूरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम किताबें बोलती हैं: सौ लेखक, सौ रचना में कथाकार सुमति सक्सेना लाल जी द्वारा लिखित उपन्यास “वे लोग” पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार अल्पना मिश्र जी ने की। वक्ता के रूप में हमें साथ मिला आलोचक रश्मि रावत जी तथा कथाकार और अनुवादक गौतम चौबे जी का।
कार्यक्रम का संचालन साहित्य एवं कला अध्येता विशाल पाण्डेय ने किया।
पुस्तक का प्रकाशन भारतीय ज्ञानपीठ ने किया है।
कार्यक्रम का आयोजन साहित्य अकादमी, रवींद्र भवन, नई दिल्ली में किया गया।







