
कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में डॉ० कुँअर बेचैन स्मृति न्यास ऑस्ट्रेलिया एवं साहित्य २४ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी गौरव सप्ताह का आयोजन किया गया।
डॉ० कुँअर बेचैन जी के परिवार से श्री प्रतीक सक्सेना एवं डॉ० सुरभि सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। श्री हरिप्रकाश जी की भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में डॉ० कुँअर बेचैन जी की रचनाओं को भी पढ़ा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं अध्यापक समूह के अथक परिश्रम से कार्यक्रम बहुत सफल रहा।
