दिनांक 20.07.2025 को नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर – 21 मेट्रो स्टेशन से सटे पेसिफिक माॅल के डी-21 स्टुडियो में अन्तरराष्ट्रीय सकारात्मक साहित्य मंच के स्थापना दिवस की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “प्रथम वर्ष उत्सव – 2025” शीर्षक के अंतर्गत सम्मान समारोह, पुस्तक लोकार्पण तथा कवि सम्मेलन के सत्रों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व महीयसी महादेवी वर्मा की शिष्या तथा गीत, दोहे, छंद, मुक्तक, ग़ज़ल की विधाओं की स्वयं एक प्रतिष्ठित सुविख्यात वरिष्ठतम कवयित्री श्रीमती प्रमिला भारती के सशक्त कंधों पर रहा। मुख्य अतिथि की भूमिका का वहन दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी काॅलेज के प्रो॰ दर्शन पाण्डेय ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिन्दी अकादमी, दिल्ली के सचिव श्री संजय कुमार गर्ग मंचासीन रहे। मंच संचालन का कार्यभार संस्था के उपाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश कल्याणे के सशक्त हाथों में रहा।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा के पश्चात् श्रीमती रंजना भूषण की स्वामी विवेकानंद द्वारा रचित और शास्त्रीय राग पर आधारित सुरमई मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। तत्पश्चात्, मंच के दोनों ओर उपस्थित विद्वतजनों द्वारा समवेत स्वर में “वन्दे मातरम्” गीत के उदगारों से सभागार के वातावरण को गुंजायमान करते हुए देशप्रेम की अनुभूतियों से ओतप्रोत कर दिया। तदोपरांत, संस्था की अध्यक्षा डॉ कीर्ति काले ने अपने स्वागत उदबोधन में प्रभावी शब्दावली के साथ संस्था के कार्य-कलापों एवं वार्षिकी गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां सदन के समक्ष प्रस्तुत की। 

प्रथम सत्र के तहत क्रमबद्ध तरीके से सम्मान समारोह का आरंभ किया गया। प्रथम चरण में मंचासीन गणमान्य विभूतियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। द्वितीय चरण में, जहां एक ओर, माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर, प्रशस्ति-पत्र एवं ₹11,000/- की अनुदान राशि के साथ सामाजिक संस्था ‘पहल’ को स्व॰ श्री सुधाकर रामकृष्ण भागवत की स्मृति में ‘समाज-गौरव सम्मान’ (प्रतिनिधि श्री मलय चक्रवर्ती द्वारा ग्रहण), युवा हास्य कवि श्री विनीत पाण्डेय को स्व॰ श्री सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में ‘युवा हास्य-गौरव सम्मान’, डॉ प्रवीण शुक्ल को ‘साहित्य-साधक सम्मान’, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी को ‘युवा गीत-गौरव सम्मान’ तथा श्रीमती प्रमिला भारती को ‘सारस्वत सम्मान’ प्रदान करके सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर, भारतीय सेना के तीनों अंगों – नौसेना से रियर एडमिरल श्री ख़ुर्रम शहज़ाद नूर, थल सेना से कर्नल श्री पुष्पेन्द्र कुमार यादव, वायुसेना से सार्जेंट डॉ॰ राजा राम यादव, सीमा सुरक्षा बल से इंस्पेक्टर श्री विक्की कुमार को ‘शौर्य सम्मान’ प्रदान करके सम्मानित किया गया। ये सभी सैनिक यह सम्मान प्राप्त करने के लिए सपत्नीक मंच पर उपस्थित हुए।

द्वितीय सत्र में लोकार्पण समारोह के तहत ‘आपरेशन सिन्दूर’ शीर्षक से डॉ कीर्ति काले द्वारा संपादित सांझा काव्य संग्रह का मंचासीन गणमान्य विभूतियों तथा सम्मानित सैनिकों, विभूतियों तथा संस्था के परामर्शदाताओं एवं पदाधिकारियों के कर-कमलों द्वारा विधिवत लोकार्पण किया गया।

तृतीय सत्र में डॉ कीर्ति काले के संचालन में कवि सम्मेलन का आगाज़ किया गया। मंच और मंच के समक्ष विराजमान कवियों ने अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं के काव्यपाठ से सभागार में उपस्थित जनसमुदाय को भाव-विभोर करते हुए उन्हें अपनी प्रस्तुतियों पर वाह-वाही के उदघोषकों संग समस्त वातावरण को गुंजायमान कर दिया और करतल-ध्वनि के साथ उनकी प्रत्येक रचना का भरपूर स्वागत किया। 

तत्पश्चात्, सम्मान प्राप्त सैन्य अधिकारियों ने अपने पराक्रमी जीवन से जुड़े कुछ अनकहे-अनसुने पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी कुछ चुनिंदा रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए लाभान्वित किया। 

अंतिम पड़ाव पर मंचासीन गणमान्य विभूतियों ने अपने-अपने संक्षिप्त उदगारों के माध्यम से कर्मठता और समर्पण भाव से किए गए इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा संग उन्हें इसका हिस्सा बनने का अवसर देने हेतु आभार भी व्यक्त किया। इस आयोजन के स्वयं साक्षी बनने के लिए विशेष रूप से इंदौर से पधारे उद्यमी एवं साहित्य प्रेमी श्री माणिक शाह का माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जब उनसे उदबोधन का अनुरोध किया गया, तो उन्होंने सहभागी बनाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए घोषित किया कि जो सम्मान आज प्रदान किए गए हैं, अगले वर्ष यह सभी सम्मान मेरी ओर से प्रदान किए जाएंगे। हर्षोल्लास के साथ सभागार में उपस्थित जनसमुदाय ने अपने स्थान पर खड़े होकर करतल-ध्वनि के साथ उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। 

संस्था के सचिव श्री संजीव कुमार द्वारा कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों और क्षेत्रों से पधारे सभी विद्वतजनों के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित करने के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। 

— कुमार सुबोध, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »