
इस बार चेतनामई की गोष्ठी 19 अगस्त 2025 को मालती जोशी की प्रतिनिधि कहानियों पर आयोजित की गई। यह कार्यक्रम होलीडे क्लब, पंचशील एंक्लेव में हुआ। इसमें चित्रा मुद्गल, महेश दर्पण, सच्चिदानंद जोशी, साधना, ऊषा डागा और चेतनामई की सभी लड़कियाँ शामिल हुईं।
मालती जोशी ने अत्यंत अद्भुत कहानियाँ लिखी हैं, और इस गोष्ठी में उन पर चर्चा हुई। सच्चिदानंद जी ने भी मालती जोशी पर बहुत सुंदर वक्तव्य दिया, उन्होंने अपने बचपन की बातें और मालती जोशी से जुड़ी स्मृतियाँ साझा कीं।
