
दिनांक 18 अगस्त 2025 सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे ‘वयम्’ और ‘अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास’ के संयुक्त तत्त्वावधान में वयम् के सचिव ताराचन्द ‘नादान’ द्वारा चयनित और ‘लिटिल बर्ड पब्लिकेशन्स’ द्वारा प्रकाशित ‘सौ मतले-सौ शे’र’ सीरीज के पहले सेट में पाँच कवियों की पुस्तकों का लोकार्पण और काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सीरीज की लोकार्पित एक ही शीर्षक (सौ मतले-सौ शे’र) की पहली पाँच पुस्तकों के कवियों के नाम निम्नलिखित हैं–
1. बालस्वरूप ‘राही’ (संरक्षक-वयम्)
2. नरेश शांडिल्य (अध्यक्ष-वयम्)
3. शशिकांत (उपाध्यक्ष-वयम्)
4. अनिल ‘मीत’ (महासचिव-वयम्)
5. ताराचन्द ‘नादान’ (सचिव-वयम्)
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ० मुनिश्री अभिजित कुमारजी के पावन सान्निध्य में, अणुव्रत भवन, पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार श्री बालस्वरूप ‘राही’ जी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कवि लक्ष्मीशंकर वाजपेयी और बीज वक्ता सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार विजय स्वर्णकार ने अपने-अपने सारगर्भित वक्तव्य से पुस्तकों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन सुप्रसिद्ध कवि राजेश चेतन व अणुव्रत भवन के प्रभारी न्यासी शांति जैन ने शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य की साहित्यिक योजनाओं में ‘वयम्’ को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
दो सत्र (पुस्तक लोकार्पण और काव्यगोष्ठी) में चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साठ से अधिक कवियों और कविता प्रेमियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और चालीस से अधिक कवियों ने अपना-अपना संक्षिप्त किन्तु सारगर्भित काव्यपाठ किया।

मंचासीन कविगण तथा आयोजक मंडल के अलावा सभागार में उपस्थित कवियों और श्रोताओं के कुछ नाम यहाँ उल्लेखित हैं– नत्थूलाल जैन, डॉ. प्रमोद शास्त्री, राजेश गोगना, डॉ. रंजना अग्रवाल, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. पूनम अग्रवाल, ममता किरण, डॉ. सुभाष वसिष्ठ, जगदीश ‘व्योम’, डॉ वीरेंद्र कुमार शेखर, एडवोकेट सुजीत कुमार, प्रेम बिहारी मिश्र, अनिल उपाध्याय, प्रमोद शर्मा ‘असर’, मनोज ‘अबोध’, रूबी मोहंती, दिनेश ‘मंज़र’, अरविंद ‘असर’, शिवकुमार त्रिपाठी, सत्या त्रिपाठी, मीना चौधरी, चाँदनी केसरवानी, वसुधा कनुप्रिया, अशोक कश्यप, मनोज कामदेव, शाइस्ता शकील हैदर, डॉ. तारा सिंह ‘अंशुल’, शैलजा सिंह, संजय वर्मा, नूतन वर्मा, सुप्रिया सिंह ‘वीणा’, अनिल कपूर, कुमार सुबोध, गोल्डी गीतकार, एस. सी. मित्तल, बिमला मित्तल, निखिल पांडेय, ए. एस. राव, प्रदीप कामथेड़, डॉ पन्ना लाल, डॉ अर्चना सक्सेना, रीना, के. के. जायसवाल, डी के सिंह, नमन, मदनी, डॉली सैनी, राजेन्द जैन, डॉ. अंजू अग्रवाल, प्रवीण व्यास और प्रकाशन संस्थान ‘लिटिल बर्ड पब्लिकेशन्स’ की ओर से आनंद कुमार।
कार्यक्रम के दोनों ही सत्रों का सुन्दर संचालन वयम् संस्था के महासचिव, सुप्रसिद्ध ग़जलकार अनिल ‘मीत’ ने किया।
