
‘अभिव्यक्ति’ महिलाओं की प्रतिष्ठित संस्था है। समय समय पर इनके यहां पुस्तक चर्चा व गोष्ठियों का आयोजन होता है।
कल प्रतिष्ठित व वरिष्ठ समाजसेवी, लेखिका उमा मालवीय जी के विशेष आमंत्रण पत्र सिविल सर्विस ऑफ़िसर इंस्टीट्यूट , कस्तूरबा गांधी मार्ग पर लेखक व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सदस्य सचिव डा.सच्चिदानंद जोशी जी की पुस्तक ‘पुत्रिकामेष्टी’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उमा मालवीय के स्वागत से हुआ।
‘पुत्रिकामेष्टी’ पर डॉ रेखा जैन ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इसमें हमारे आस-पास जो भी घटित हो रहा है उस सबको बड़े सहज तरीक़े से प्रस्तुत किया गया है। अभिव्यक्ति के अन्य सदस्यों ने भी विमर्श के दौरान अपने प्रश्नों के मॉध्यम से उनकी पुस्तक पर विचार किया। अनीता वर्मा ने विमर्श में डॉ मालविका जोशी (डॉ सच्चिदानंद जोशी जी की पत्नी) के पॉडकास्ट के बारें में भी सीमित जानकारी देते हुए कहा कि वैचारिक विषयों पर यह पॉडकास्ट समाज को नई दिशा देते हैं।




अपने वक्तवय में डा सच्चिदानंद जोशी ने बताया कि उनके पात्र उनके जीवन से जुड़े हुए वो लोग होते हैं जो उनसे और उनके परिवार से इस तरह जुड़ जाते हैं कि ना केवल उनके रचनाक्रम से जुड़ जाते हैं बल्कि उनके जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपनी एक कविता का भी पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन अभिव्यक्ति की अध्यक्ष रीता जैन ने किया।
कार्यक्रम का संयोजन व अध्यक्षता डॉ उमा मालवीय ने की। सुप्रसिद्ध गायिका मेघना ने एक शानदार ग़ज़ल प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सामयिक प्रकाशन के संस्थापक श्री महेश भारद्वाज जी, अनीता वर्मा, प्रभा जाजू, तान्या सेहन, गुंजन मालवीय की विशेष उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में डा जोशी, इंडिया टी वी के कार्यक्रम “आप की अदालत” में भी जज बनकर आए थे।