
सिंगापुर में भारतीय नाट्य महोत्सव 2025 के दूसरे दिन, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की रिपर्टरी कंपनी ने ऐतिहासिक कैपिटल थिएटर में बाबूजी का मंचन किया।
यह महोत्सव सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग के सहयोग से आयोजित किया गया है।
बाबूजी श्री मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित है, जिसका नाट्य रूपांतरण श्री विभांशु वैभव ने किया है और निर्देशन एनएसडी की रिपर्टरी कंपनी के प्रमुख श्री राजेश सिंह ने किया है। लोकप्रिय नौटंकी शैली में प्रस्तुत इस नाटक में नृत्य और संगीत के साथ-साथ सशक्त अभिनय का भी समावेश है।



