
देश विदेश में नागरी लिपि का – प्रचार प्रसार करने वाली प्रतिनिधि संस्था नागरी – लिपि की अंतरराष्ट्रीय इकाई का मॉरीशस में भव्य – उद्घाटन किया गया। इस आभासी समारोह की – अध्यक्षता नागरी लिपि परिषद के महामंत्री और – न्यूयॉर्क अमेरिका से प्रकाशित वैश्विक हिंदी पत्रिका ‘सौरभ’ के संपादक डॉ हरिसिंह पाल ने की। विश्व हिंदी सचिवालय, मारीशस के उप महासचिव – डॉ शुभंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध भाषाविद डॉ विनय कुमार पाठक के – सानिध्य में आयोजित इस समारोह का सफल संचालन झारखंड की पूर्व प्राचार्या डॉ शारदा प्रसाद – ने किया।
परिषद की मॉरिशस इकाई के प्रभारी डॉ – सोमदत्त काशीनाथ के संयोजन में ‘विश्व लिपि के – रूप में नागरी लिपि’ विषय पर आयोजित इस समारोह में नीदरलैंड की नागरी लिपि परिषद इकाई – के संयोजक और साझा संसार के अध्यक्ष डॉ रामा तक्षक, आईसीसीआर चेयर, मॉरीशस के अध्यक्ष – डॉ राजशेखर, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के – हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक डॉ शैलेन्द्र – कुमार शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में और मॉरिशस स्थित भारतीय उच्चायोग की द्वितीय सांस्कृतिक सचिव डॉ श्रुति पाठक, कनाडा के परिषद प्रभारी श्री गोपाल बघेल मधु, मॉरिशस की हिंदी अध्यापिका डॉ मंजुला शर्मा, केंद्रीय हिंदी निदेशालय के पूर्व उप निदेशक डॉ भगवती प्रसाद निदारिया, छत्तीसगढ़ के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, जनकपुर धाम, नेपाल के प्राचार्य डॉ अजय कुमार झा, परिषद की तमिलनाडु इकाई की प्रभारी डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन, भुवनेश्वर के परिषद की ओडिशा इकाई के प्रभारी श्री हरिराम पंसारी और नाशिक के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पोपट राव कोटमे ने अतिथि वक्ता के रूप में विषय का प्रतिपादन किया।
समारोह में नागरी लिपि अध्येता डॉ रश्मि चौबे की नागरी वंदना से शुरू हुए इस अंतरराष्ट्रीय आभासी समारोह में चेन्नई की श्रीमती श्रीदेवी, एस अनंत कृष्णन, मनोमप्रिया, मदुराई के प्रो डेनियल राजेश, नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ सुधन पोडेल, कर्नाटक इकाई के प्रभारी डॉ सुनील कुमार परीट, झारखंड प्रभारी डॉ अशोक अभिषेक, गुजरात से डॉ नजमा मलेक, भोपाल के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ अशोक कुमार भार्गव, मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी डॉ प्रभु चौधरी, नागपुर के डॉ कमल किशोर गुप्ता, डॉ मधु भंभानी और पूर्णिमा पांडे, छत्तीसगढ़ से डॉ मुक्ता कौशिक, डॉ अवन्तिका शर्मा, डॉ रतिराम गढेवाल, झारेन्द्र कुमार, मुंबई से डॉ रामहित यादव, पुणे से जयवीरसिंह, पटना बिहार से पत्रकार श्री सोनू कुमार, डॉ शिप्रा मिश्रा, डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी, चित्रकूट से डॉ रजनीश कुमार पाल, गोंडा से डॉ रघुनाथ पांडे, लखनऊ से दीनबंधु आर्य और शशि शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन समारोह के संयोजक मॉरिशस के डॉ सोमदत्त काशीनाथ ने प्रस्तुत किया।