आचार्य नंददुलारे वाजपेयी

रजनीकांत शुक्ल

आचार्य नंददुलारे वाजपेयी का जन्म 4 सितम्बर, सन 1906 में मगरायर ग्राम, ज़िला उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे हिन्दी के प्रसिद्ध पत्रकार, समीक्षक, साहित्यकार, आलोचक तथा सम्पादक थे। वे कुछ समय तक ‘भारत’ के संपादक रहे। नंददुलारे वाजपेयी ने ‘काशी नागरी प्रचारिणी सभा’ में ‘सूरसागर’ का तथा बाद में ‘गीता प्रेस’, गोरखपुर में ‘रामचरितमानस’ का संपादन किया। वे कुछ समय तक ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग में अध्यापक तथा कई वर्षों तक ‘सागर विश्वविद्यालय’ के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष भी रहे। मृत्यु के समय नंददुलारे वाजपेयी उज्जैन में ‘विक्रम विश्वविद्यालय’ के उपकुलपति थे।

काशी (वर्तमान बनारस) में हिन्दी से एम.ए. करते हुए आचार्य वाजपेयी ने अपने अध्ययन का क्षेत्र विस्तृत किया और यहीं वह प्रशस्त पीठिका निर्मित हुई, जिसे उनके लेखन की आधार भूमि कह सकते हैं। यहां एक महत्त्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि क्योंकि आचार्य जी की समीक्षा का निकट संबंध हिन्दी स्वच्छन्दतावादी (रूमानी) कविता-छायावाद से है और उन्हें प्रायः ‘छायावादी’ अथवा ‘स्वच्छन्दतावादी’ समीक्षक कहा जाता है।

1929 में एम. ए. करने के उपरांत आचार्य नंददुलारे वाजपेयी ने शोधकार्य आरंभ किया। ‘भारत’ के संपादक के रूप में आचार्य वाजपेयी ने अपनी सतेज प्रतिभा और प्रतिबद्ध निर्भयता का परिचय दिया। ‘सूरसागर’ तथा ‘रामचरितमानस’ का संपादन करते हुए वाजपेयी जी ने मध्यकालीन भक्ति काव्य के साथ भारतीय इतिहास, दर्शन आदि का भी गहरा अध्ययन किया और इस प्रकार अपने चिंतन को जीवंत परंपरा से जोड़ा।

नंददुलारे वाजपेयी की मुख्य कृतियाँ-

1. हिन्दी साहित्य बीसवीं शताब्दी (1940, प्रथम कृति) 2. जयशंकर प्रसाद (1940)3. प्रेमचन्द्र – एक साहित्यिक विवेचन 4. आधुनिक – साहित्य (1950)

5. नया साहित्य : नए प्रश्न (1955) 6. महाकवि – सूरदास7. कवि निराला (1965) 8. नई कविता (1976)

9. कवि सुमित्रानन्दन पंत (1976) 10. रस सिद्धान्त नए संदर्भ (1977)11. साहित्य का आधुनिक युग (1978) 12. आधुनिक साहित्य सृजन और समीक्षा (1978)13. रीति और शैली (1979) 14. रचनावली (8 खण्डों में)

15. भुलक्कड़ों का देश (व्यंग्य लेख) 16. हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास

17. राष्ट्रीय साहित्य 18. पाश्चात्य सौंदर्य शास्त्र का इतिहास19. यादें बोल उठीं (संस्मरण) 20. प्रकीर्णिका (1965)

21. राष्ट्रभाषा की कुछ समस्याएं

आचार्य नंददुलारे वाजपेयी जी का निधन 11 अगस्त, सन 1967 में हुआ।

उनकी स्मृति को नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »