
जेएनयू के पास स्थित अंतर विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र (inter-university Accelerator Centre) में १ सितंबर २०२५ सोमवार को हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
दीप प्रज्वलन, पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं कुछ प्रेरक तथ्य एवं बातें हुईं, जैसे कि संसद में हिंदी का पहला संबोधन कब और किसने दिया।
इस कार्यक्रम में अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक केंद्र के निदेशक श्री प्रेम नारायण, डॉ वरुण कुमार, हिंदी अधिकारी सुश्री शीतल थपलियाल, उच्च अधिकारीगण एवं प्रतिभागीगण की उपस्थिति रही।
