मंगलवार, 2 सितम्बर को डॉ अलका गोयल के “ग़ुँचे जज्बातों के” काव्य संग्रह के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्पोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मलहोत्रा मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ कवि आदरणीय लक्ष्मी शंकर वाजपेई जी ने की।

विशिष्ट वक्ताओं में वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य राजेश कुमार जी और प्रवासी संसार के संपादक डॉ राकेश पाण्डेय जी एवं रणविजय राव भी शामिल हुए।

मानव मूल्यों और भावों से भरी कविताओं की रचयिता अलका जी ने उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों के प्रति आभार जताते हुए अपनी बात कही।

इस मौके पर डॉ हर्ष मलहोत्रा ने बटन दबाकर अनीश फाउंडेशन के वेबसाइट का भी जनार्पण किया।

कार्यक्रम का रोचक संचालन आदरणीय उमेश मेहता जी किया और धन्यवाद ज्ञापित किया अनीश फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी रजनीश गोयल जी ने। सभागार में आए सभी अतिथियों का स्वागत अलका जी की बिटिया ने किया।

एक फिल्म लघु फिल्म के माध्यम से अलका जी की रचनात्मक यात्रा और अनीश फाउंडेशन की गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया गया।

दिल्ली उच्च न्यायालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ममता किरण, ओम सपरा, ऋषि कुमार शर्मा और श्री सलिल जैसे वरिष्ठ साहित्यकारों और पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

इस बेहतरीन और सुव्यस्थित कार्यक्रम का आयोजन अनीश फाउंडेशन द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »