
शिक्षक दिवस पर साहित्य प्रेमी मण्डल (पंजी०) द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में काव्य पाठ का आयोजन किया गया। मंच पर ऋषि कुमार शर्मा (पूर्व उप सचिव, हिन्दी अकादमी दिल्ली) नामचीन शायर दीक्षित दनकौरी के साथ अनेक गणमान्य शिक्षक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। काव्य पाठ हेतु वरिष्ठ कवि श्री रामचरण साथी, श्री योगेंद्र सुंदरियाल, नारी स्वर सुश्री मीनाक्षी यादव, ओज कवि श्री महेन्द्र चतुर्वेदी एवं हास्य कवि श्री पी के आज़ाद, मनोज श्रीवास्तव, अनाम की उपस्थिति रही। इस सम्मान समारोह के आयोजन में पूर्ण समर्पित श्री निर्दोष शर्मा (कोषाध्यक्ष, साहित्य प्रेमी मण्डल) एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवि एवं प्रस्तोता डॉ प्रवीण शुक्ल का विशेष सहयोग रहा।



