ग्रेटर नोएडा। प्रिस्टीन वरिष्ठ नागरिक फोरम,गौर सिटी ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में शिक्षक-विद्यार्थी सम्बन्ध विषय पर निबंध लेखन एवं अभिव्यक्ति कौशल प्रतियोगिता एपार्टमेन्ट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस.के. सिंह, कृष्णकांत भटनागर एवं डॉ.अंजू गुप्ता के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के हिंदी वर्ग में त्रिशला गौड़ा प्रथम, अँग्रेजी वर्ग में कुशाग्र दीक्षित प्रथम, शौर्य भटनागर द्वितीय तथा काव्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में ख्यातिलब्ध कवि डॉ.चेतन आनंद, डॉ. दीपिका बल्दिया व डॉ. सुनीता सक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस आयोजन में फोरम से सम्बद्ध बी.के.लाल, अखिलेश शुक्ला,ईश्वर सिंह आदि शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। समारोह के द्वितीय सत्र में कवि डॉ. चेतन आनंद, डॉ. दीपिका बल्दिया, डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ. राकेश सक्सेना,डॉ.अंजू गुप्ता, प्रदीप माथुर, भगवती प़॔त, कमल चौधरी, परिचय भटनागर ने अपनी श्रेष्ठ प्रतिनिधि रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगी बालक-बालिकाओं व निर्णायकों को एओए अध्यक्ष डॉ. एस.के. सिंह ने प्रतीक चिह्न व पटका पहनाकर सम्मानित किया तदन्तर डॉ. सिंह ने बच्चों की प्रतियोगिता व काव्य पाठ की सराहना करते हुए अपनी हिंदी भाषा को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आर.के.श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, ललित उपाध्याय, सुभाष सक्सेना, जानकीराम झा, सुन्दर लाल अरोड़ा, गिरजानंद, लता चौधरी, इति माथुर, उमा उपाध्याय, नीलम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एओए सचिव प्रदीप माथुर ने कृतज्ञता ज्ञापित की। समारोह का सफल संचालन डॉ. राकेश सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »