
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ संजीव कुमार द्वारा करीब 300 से भी अधिक पुस्तकें लिखने और “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में शामिल होने के मौके पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अब डॉ संजीव कुमार जी का नाम ‘India Book Of Records’ में दर्ज हो गया।
नई दिल्ली के मयूर विहार स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित इस सम्मान समारोह में अपनी अपनी विधा के धुरंधर साहित्यकारों की उपस्थिति रही जिनमें शामिल रहे आदरणीया चित्रा मुद्गल जी, ममता कालिया जी, प्रताप सहगल जी, प्रेम जनमेजय जी, अशोक चक्रधर जी और दिविक रमेश जी। इन सबके साथ ही मंच पर उपस्थित रहे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डॉ नरविजय सिंह यादव जी। नरविजय यादव जी ने डॉ संजीव को रिकॉर्ड्स का मेडल, सम्मान पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस विशिष्ट मौके पर साहित्य सेवी सुधाकर पाठक जी, विनोद परासर जी, सविता चड्ढा जी, शकुन्तला मित्तल जी, उमंग सरीन जी, आशा कुंद्रा जी, कल्पना मनोरमा जी, रजनी छाबड़ा जी, आलोक शुक्ल जी, प्रदीप शुक्ल जी, राघवेश अस्थाना जी, सुशील त्रिवेदी जी, रजनी छाबड़ा जी और कामिनी मिश्रा जी ने भी संक्षेप में अपनी बात कही।
इस अवसर पर प्रायः सभी वक्ताओं ने डॉ संजीव कुमार जी की साहित्य साधना, उनके लेखन, जुनून, जज्बे और लगन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनको बधाई दी। डॉ संजीव की इस साहित्य साधना में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए एवं उनका हौसला बनाए रखने के लिए मनोरमा जी सहित परिवार के अन्य सदस्यों की भी सराहना की गई।
इस भव्य सम्मान समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत आदरणीया मनोरमा कुमार जी और कामिनी मिश्रा जी ने किया।
कार्यक्रम के कुशलतापूर्वक संचालन के दायित्व का निर्वाह किया आपका मित्र रणविजय राव ने और धन्यवाद ज्ञापित किया इंडिया नेटबुक्स की सीईओ मनोरमा कुमार जी ने।
इस मौके पर इंडिया नेटबुक्स के विनय माथुर, शैली एवं स्टाफ के अन्य सदस्यों सहित दिल्ली एनसीआर के कई साहित्यकार, पत्रकार और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।


