
31अगस्त 2025; स्थान -सभागार,भगत चंद्रा हॉस्पिटल, द्वारका.
प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य 24 द्वारा Namita Rakesh जी के संपादन में पंद्रह दंपत्तियों के पहले साझा संकलन ‘हमसफ़र हमकलम’ व अन्य दो पुस्तकों का लोकार्पण,सम्मान समारोह व काव्य पाठ का कार्यक्रम किया गया।
नमिता राकेश जी के संपादन में साहित्य 24 द्वारा प्रकाशित इस संग्रह में रचनाकार दंपत्तियों में सर्व श्री/श्रीमती बाल स्वरूप राही जी/पुष्पा राही जी, प्रताप सहगल जी/ शशि सहगल जी, डॉ हरीश नवल/डॉ स्नेह सुधा नवल जी, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी जी/ममता किरण जी, प्रगीत कुंअर/डॉ भावना कुंअर जी, विजय स्वर्णकार जी/ माधुरी स्वर्णकार जी, प्रोफेसर सुधा उपाध्याय/ धीरज सार्थक जी, मनोज अबोध/ रूबी मोहंती जी, राही राज/ प्रीति राज जी, राकेश नमित/नमिता राकेश जी जैसे स्थापित रचनाकार /ग़ज़लकार दंपत्तियों सहित कुछ अन्य जाने माने कलमकार दंपति भी शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार बाल स्वरूप राही जी ने की और कार्यक्रम का कुशल संचालन मशहूर युवा शायर अभिषेक ने किया ।
इस अवसर पर राकेश नमित जी की पुस्तक “गुलदस्ता” व “दिल्ली दर्शन” नामक साझा संकलन का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर सभी आगंतुक दंपत्तियों ने काव्य पाठ किया और किताब पर अपने विचार रखे। सभी दंपत्तियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया और रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।