
26 सितंबर 2025 अगस्त शुक्रवार को ओखला स्थित NSIC Exhibition Ground, में आयोजित Artecious World के बैनर के साथ प्रारम्भ हुए ‘आर्ट कनेक्ट’ कला मेले के शुभारंभ हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्षवर्धन आर्य सम्मिलित हुएl इस शानदार कला मेले के Art Curator Mr. Rajeev Harivansh राजीव बंसल जी के निमंत्रण पर विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के विभिन्न भागों से पधारे कलाकारों को संबोधित करने और उनकी कला को देखने- समझने का अनुभव अत्यंत सुखद रहा।
प्रदर्शनी में अनेक नामचीन कलाकारों के साथ कला के क्षेत्र में उभरते हुए कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया है, प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकार श्री Vijender Sharma, श्री Ajay Samir , श्री Sajal Patra, श्री Roop Chand, श्री Mahesh Kumar, श्री Kamal Kishore, जीवन कृष्ण ठाकुर, श्री गोपाल नस्कर, उषा रंजन आदि अनेक कलाकारों के कलात्मक चित्रों को देखने परखने का अवसर मिलाl आर्ट कनेक्ट, आस्तित्व के संयोजक श्री रवि कौशिक एवं श्री राजीव बंसल को इस कला यज्ञ के आयोजन में मुख्य भूमिका रही।