
प्रसार भारती की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा एवं मल्टीमीडिया अकादमी (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन) के हिंदी अनुभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत दिनांक 30 सितंबर 2025 को -“हिंदी के प्रयोग में समस्याएं और समाधान” विषय पर कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय प्रसारण एवं मल्टीमीडिया अकादमी रेडियो कॉलोनी, किंग्सवे कैंप, दिल्ली में किया गया। जिसमें वक्तव्य देने और कार्यशाला को समृद्ध करने का दायित्व मुझे प्राप्त हुआ।
