
7 अक्टूबर 2025,उत्तर प्रदेश,गाजियाबाद का न्यू कवि नगर। वरिष्ठ लेखिका नृत्यांगना एवं अभिनेत्री डॉ. तूलिका सेठ ने अपने दादाजी स्वर्गीय श्री प्रेमनाथ पुरी जी की स्मृति में एक फाउंडेशन की स्थापना की। यह संस्था साहित्य,कला, संस्कृति एवं अन्य सामाजिक सारोकारों से जुड़कर,समाज कल्याण का कार्य करेगी।
इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया,जिसमें गाजियाबाद तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों से,कई वरिष्ठ एवं नवोदित कवि व कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर मंगल नसीम ने की। मंच संचालन,वरिष्ठ साहित्यकार व साथ ही साथ हरफनमोला कलाकार श्री किशोर श्रीवास्तव ने बडे ही रोचक अंदाज़ में किया। वरिष्ठ गीतकार व गजलकार डा. लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सुश्री ममता किरण वाजपेई, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष श्री सुधाकर पाठक, व्यंग्यकार श्री Subhash Chander , DrAshok Madhup प्रो.रवि शर्मा मधुप, फिल्मकार व ग़ज़लकर Pramod Kumar Kush Chetan Anand विनोद पाराशर डा.सुधा शर्मा,शेखर जी,श्री योगेंद्र दत्त शर्मा,श्री विपिन जैन,जनाब ताबिश खैराबंदी, रामश्याम ‘हसीन‘
अरविंद कुमार साहू और युवा स्वर आदित्य भटटर आदि की भी उपस्थिति रही।आमंत्रित अतिथियों के सत्कार व व्यवस्था में श्री राकेश सेठ व सुश्री कविता ने डा.तूलिक सेठ का सहयोग किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा ऊंचाहार से पधारी कु.एंजेल गांधी’सुरीलि’ की सरस्वती वंदना से हुआ।